Telegram मैसेजिंग ऐप्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। France में कंपनी के CEO पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद भारतीय सरकार ने भी इस प्लेटफॉर्म की जाँच शुरू कर दी है । मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप को जबरन वसूली और जुए जैसी आपराधिक गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने में अपनी कथित भूमिका को लेकर भारत सरकार की ओर से बढ़ती जांच का सामना करना पड़ रहा है। जिसके निष्कर्षों के आधार पर Ban की संभावना है।
रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) की ओर से जांच तेज कर दी गई है। जबरन वसूली और जुए जैसी आपराधिक गतिविधियों में इसके कथित दुरुपयोग को लेकर Telegram की जांच कर रही है, एक सरकारी अधिकारी ने कहा, जांच के निष्कर्षों के आधार पर मैसेजिंग ऐप को प्रतिबंधित भी किया जा सकता है।”
इससे पहले भी Telegram को सरकार की ओर से नोटिस भेजा जा चुका है। इसमें ऐप से बाल अपराध के कंटेंट को हटाने को कहा गया था। उस वक्त Telegram ने कहा था कि वो भारत के कानूनों का पूरी तरह से पालन करता है।
UGC-NEET में भी आया था नाम
UGC-NEET विवाद में मेडिकल प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक हो गया था और प्लेटफॉर्म पर यह शेयर भी हुआ।
कथित तौर पर प्लेटफॉर्म पर पेपर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच बेचा जा रहा था।
Ban होगा Telegram? सरकार ने शुरू की जांच;
RELATED ARTICLES