HomeMobile Phonesrealme series के दो शानदार फोन हो रहे है आज launch

realme series के दो शानदार फोन हो रहे है आज launch

Table of Contents

realme series के दो शानदार फोन हो रहे है आज launch:

आज 12 बजे realme करने जा रहा है अपने दो नए फोन को लॉन्च, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप realme के यूटूब चैनल पर देख सकते है। इसके अलावा आज के इवेंट में realme Buds T01 को भी लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले realme ने 13series के दो ओर फोन 13pro+ और 13pro लॉन्च किए थे। वो भी उस सेगमेंट के शानदार फोन थे।

realme 13+ और 13 5g:
realme के दो स्मार्टफोन  13 5G और 13 + 5G को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है की यह अपनी कैटेगरी का सबसे कम कीमत वाला फास्टेस्ट फोन होगा क्योंकि इस फोन में mediatek dimensity 7300E प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन मे आपको 5000mah की बैटरी के साथ 80W का अल्ट्रा फास्ट चार्जर मिलेगा। फोन में 50MP Sony LYT-600 कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन में 6050mm² स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा। जो इस फोन को ठंडा रखेगा। फोन मे कई फीचर्स दिए गए है जैसे AI boost 2.0, GT mode, AI clear voice, free call और bluetooth 5.4 .

Specification:

13+ 5g
डिस्प्ले – 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड
सेल्फी कैमरा – 16MP
रियर कैमरा – 50MP Sony lyt 600, 2MP
थिकनेस – 7.6mm
वजन – 185 gm
फिंगरप्रिंट- in display
चार्जर- 80W
बैटरी- 5000mah
रिफ्रेस् रेट- 120Hz
प्रोसेसर- Mediatek dimensity 7300E
स्टोरेज – upto 256gb
DRE- 26gb
Nits-2000nits
IP rating-IP65
Rainwater smart touch- yes

13 5g
डिस्प्ले – 6.72 IPS LCD display
सेल्फी कैमरा – 16MP
रियर कैमरा – 50MP OIS, 2MP
थिकनेस – 7.79mm
वजन – 190 gm
फिंगरप्रिंट- side mounted
चार्जर- 45W
बैटरी- 5000mah
रिफ्रेस् रेट- 120Hz
प्रोसेसर- Mediatek dimensity 6300E
स्टोरेज – upto 256gb
IP rating-IP64
Rainwater smart touch- yes

live streaming link: https://www.youtube.com/watch?v=bOntRQD2uPA

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments