Passport seva portal रहेगा पांच दिन बंद,अपॉइंटमेंट होंगे रीशेड्यूल:
29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक देश में passport सेवा portal बंद रहेगा। अगर किसी ने पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले ही आवेदन कर रखा है तो 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच मिला है तो उन्हें किसी अन्य तारीख के लिए रीशेड्यूल करना पड़ेगा।
Passport seva portal क्यों हुआ बंद:
पोर्टल की टेक्निकल मेंटेनेंस के कारण 29 अगस्त, गुरुवार (रात 8 बजे) से लेकर 2 सितंबर (सुबह 6 बजे तक) पासपोर्ट सेवा पोर्टल बंद रहेगा। ऐसे में अगर आप भी पासपोर्ट अप्लाई करना चाहते हैं तो आज ही कर सकते हैं या आपको पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा। इस मेन्टेनेंस के जरिए, डिपार्टमेंट का इरादा सिस्टम परफॉर्मेंस को सुधारने के साथ पहले से बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देना है।
अपॉइन्टमेंट्स होंगे रीशेड्यूल
30 अगस्त 2024 को जिन लोगों का अपॉइन्टमेंट पहले से शेड्यूल है, उन्हें अब रीशेड्यूल किया जाएगा। और आवेदकों को पासपोर्ट सेवा पोर्टल की तरफ से अपडेटेड जानकारी दी जाएगी।
पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर नया पासपोर्ट बनवाने या पुराने को रिन्यू करवाने के लिए देशभर के नागरिक आवेदन करते हैं। और इसी पोर्टल पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपॉइन्टमेंट भी शेड्यूल करवाए जाते हैं।
for more information visit:https://www.passportindia.gov.in/