HomeGadgetsrealme 13+ और 13 5g हुआ लॉन्च, 29aug se 5sept तक प्री...

realme 13+ और 13 5g हुआ लॉन्च, 29aug se 5sept तक प्री बुकिंग करने पर धमाल offers:

realme 13+ और 13 5g हुआ लॉन्च, 29aug se 5sept तक प्री बुकिंग करने पर धमाल offers:

हाल ही मे realme ने अपना न्यू 5g फोन 13+ और 13 लॉन्च किया, जिसकी प्री बुकिंग 29 august se शुरु हो गयी है और जो 5 september तक चलेगी। अगर कोई ग्राहक इस पीरियड मे प्री बुकिंग करते है तो कंपनी ने उनके लिए धमाल offers लायी है।

आइये realme 13+ और 13 5g प्री बुकिंग offer के बारे मे जाने:
कंपनी हमेंशा ही अपने ग्राहकों के लिए धमाल offers लाता रहता है और इस बार भी वो पीछे नही रहा। इस बार अगर आप 13 और 13+ 5g लेने के इच्छुक हो और 5 September से पहले प्री बुक करवाते हो तो आपको फोन के साथ मिलेगा wireless 3neo और one टाइम स्क्रीन replacement , इतना ही नही अगर आप क्रेडिट कार्ड user है तो 13+ मे आपको मिलेगा 1500 रुपये का कैशबैक और 13 मे आपको मिलेगा 1000 रुपये का कैशबैक।

 दमदार गेमिंग प्रोसेसर 90fps support के साथ:
कंपनी ने इस बार गमेर्स को देख कर ये फोन लॉन्च किया है।13+ मे mediatek dimensity 7300E 4nm प्रोसेसर दिया है, जिसमे गमेर्स BGMI जैसे गेम 90fps पर खेल सकेंगे। साथ ही साथ इसमें आपको मिलता है 6050mm² स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम जो आपके फोन को गेम खेलते हुए ठंडा रखेगा। ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC2 मौजूद है।13+ 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। 13+ 5g IP65 रेटिंग और स्क्रीन रेन वाटर स्मार्ट टच सपोर्ट करती है।

जानिए क्या होंगे realme न्यू मॉडल के price और variant:
realme ने लॉन्चिंग के साथ अपने न्यू मॉडल के price भी डिस्क्लोज कर दिये है।
13+ को तीन variant मे आयेगा 8gb ram और 128gb स्टोरेज का price 22999,8gb/256 का price 24999 और 12/256 का price 26999 रखा गया है। जबकि 13 5g दो variant मे लॉन्च हुआ है 8/128 की कीमत 17999 aur 8/256 की कीमत 19999 रखी गयी है।

for more information visit:https://www.realme.com/in/realme-13-plus-5g

अन्य पोस्ट पढ़े-

realme series के दो शानदार फोन हो रहे है आज launch

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments