Paris paralympics 2024: शूटर फ्रांसिस ने जीता ब्रॉन्ज भारत को मिला पांचवा मेडल:
Paris paralympic के तीसरे दिन भी भारत के लिए अच्छा रहा पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। अभी तक भारत ने पांच मेडल जीत लिए जिसमे एक गोल्ड,एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज है।
Paris paralympics 2024: शूटिंग मे आया चौथा मेडल:
शूटिंग मे भारत का अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत ने शूटिंग मे अभी तक चार मेडल जीत लिए है। वंडर गर्ल’ अवनि लेखरा पैरालंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उन्होंने Paris paralympics से पहले टोक्यो पैरालंपिक में भी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) स्पर्धा में गोल्ड जीता था। वहीं मोना अग्रवाल ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीतकर दिन को यादगार बनाया। भारत के पैरालंपिक इतिहास में पहली बार दो निशानेबाजों ने एक ही इवेंट में पदक जीते हैं।पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच 1) इवेंट में भारत के मनीष नरवाल एक्शन में थे। मनीष ने टोक्यो में गोल्ड मेडल जीता था, ऐसे में उनसे फिर से मेडल की उम्मीद थी। मनीष नरवाल अपने गोल्ड को डिफेंड नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वह लगातार दो पैरालंपिक्स में मेडल जीतने वाले देश के पहले पैरा शूटर बने।
Paris paralympics 2024:एथलेटिक मे भारत के इतिहास का पहला पदक:
टी35 वर्ग की 100 मीटर फाइनल में भारत की प्रीति पाल ने 14.21 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से कांस्य पदक जीता। प्रीति का कांस्य पदक Paris paralympics की पैरा एथलेटिक्स में भारत के इतिहास का पहला पदक है।
Paris paralympics 2024:China 16 gold के साथ पहले स्थान पर भारत एक gold ke साथ 19 वे स्थान पर:
Paris paralympics में China 16 गोल्ड, 12 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ पहले स्थान पर जबकि भारत एक गोल्ड,एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज के साथ 19 वे स्थान पर है।
for more information visit-https://olympics.com/en/news/paris-2024-paralympics-medal-india-tally-winners-table