Preeti pal ने रचा इतिहास, भारत ने जीता अपना छठा पदक
भारत ने paris paralympics के चौथे दिन अपना छठा पदक जीत लिया है। उत्तर प्रदेश की प्रीति पाल ने एथलेटिक मे कांस्य पदक अपने नाम किया।
प्रीति पाल का दूसरा कांस्य पदक:
प्रीति पाल ने महिला 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया इससे पहले कल उन्होंने 100 मीटर टी35 वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था। इस तरह उन्होंने एक ही paralympics मे दो पदक अपने नाम कर लिए है।