शैलेश मठियानी पुरस्कार 2024 की घोषणा, 19 शिक्षकों को मिला सम्मान
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने शैलेश मठियानी पुरस्कारों की घोषणा कर दी है, राज्य के 19 शिक्षकों को ये सम्मान मिला है।
शैलेश मठियानी पुरस्कार की धनराशि हुई दोगुनी
CM धामी जी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ही पुरस्कार की राशि को भी दोगुना कर दिया है, पहले ये राशि 10000 थी जिसको बढाकर 21 हजार कर दिया गया है।
सार:
बता दें कि 2009 से उत्तराखंड सरकार हर साल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तमाम शिक्षकों को ‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’ से सम्मानित करती है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार यानी शिक्षक दिवस पर 19 शिक्षकों को सम्मानित भी किया है. साल 2023 में भी उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 17 शिक्षकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया था.