HomeSportJay shah ने रचा इतिहास: बने सबसे कम उम्र में ICC Chairman

Jay shah ने रचा इतिहास: बने सबसे कम उम्र में ICC Chairman

Table of Contents

Jay shah ने रचा इतिहास: बने सबसे कम उम्र में ICC Chairman:

Jay shah सबसे कम उम्र में ICC के chairman बन गए है ICC ने 35 साल के जय शाह को निर्विरोध ICC का अध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले वो BCCI के सचिव के रूप मे कार्य कर रहे थे।

Jay shah बने ICC chairman:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह आईसीसी के नए बॉस बन गए हैं। उन्हें निर्विरोध चुना गया है। वह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होने जा रहा है। 35 वर्षीय शाह एक दिसंबर को कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने इतिहास रच दिया है। वह आईसीसी के सबसे कम उम्र के चेयरमैन हैं।

Jay shah से पहले भी रह चुके है भारतीय ICC

 chairman:

ऐसा नही है की जय शाह पहले भारतीय है जो icc chairman बने है इससे पहले चार औरभारतीय रह चुके है chairman
1.जगमोहन डालमिया (1997-2000)
2.शरद पवार (2010-2012)

3.एन श्रीनिवासन(2014-2015)
4.शशांक मनोहर(2015-2020)
आईसीसी चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड के बार्कले ने अब तक चार साल पूरे कर लिए हैं। बर्कले ने हाल ही में चेयरमैन पद की रेस से खुद को अलग कर लिया था।
जय 1 दिसंबर को चेयरमैन का पद संभालेंगे। वहफिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव हैं।30 नवंबर को खत्म होगा बार्कले का कार्यकाल।ICC के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा। वह 2020 से इस पद पर थे। नवंबर में वह अपना पद छोड़ देंगे।

रोहन जेटली बन सकते है नये सचिव

अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली BCCI के नए सचिव बन सकते हैं।

विराट कोहली, गौतम गंभीर, जसप्रीत बुमराह ने जय शाह को आईसीसी चेयरमैन बनने पर दी बधाई:
विराट कोहली ने एक्स पर लिखा, ”जय शाह को आईसीसी चेयरमैन चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई। आपको भविष्य में अपार सफलता की कामना करता हूं।’जसप्रीत बुमराह ने लिखा, ”बधाई हो जय शाह भाई! खेल के प्रति आपका जुनून इसे अगले स्तर तक ले जाएगा। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!” वही गौतम गंभीर ने भी जय शाह को दी बधाई।

 

https://www.icc-cricket.com/news/jay-shah-reveals-priorities-in-new-icc-role

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments