Paralympic 2024 : नितेश कुमार ने जीता भारत के लिए दूसरा गोल्ड
Paris paralympic 2024 मे भारत को दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन एसएल3 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है इसी के साथ भारत ने अब कुल मिलाकर 9 पदक जीत लिए है।
नितेश कुमार ने ब्रिटेन के डैनियल बेथेल को फाइनल मे हराया
भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने ब्रिटिश पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी डैनियल बेथेल को पुरुष एकल एसएल3 वर्ग के पदक मुकाबले में 21-14, 18-21, 23-21 के स्कोर से हरा दिया। इस तरह भारत ने इस स्पर्धा मे अपना स्वर्ण पदक को बरकरार रखा है,टोक्यो मे इसी स्पर्धा मे प्रमोद भगत ने स्वर्ण पदक जीता था।
Paralympic मे भारत पहुंचा 22 वे स्थान मे
2 स्वर्ण ,3 सिल्वर और 4 कांस्य के साथ भारत 9 पदक के साथ 22 वे स्थान पर पहुँच गया है जबकि चीन 77 पदक के साथ पहले स्थान पर है
visit:https:https://olympics.com/en/paris-2024/paralympic-games/schedule