realme series के दो शानदार फोन हो रहे है आज launch:
आज 12 बजे realme करने जा रहा है अपने दो नए फोन को लॉन्च, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप realme के यूटूब चैनल पर देख सकते है। इसके अलावा आज के इवेंट में realme Buds T01 को भी लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले realme ने 13series के दो ओर फोन 13pro+ और 13pro लॉन्च किए थे। वो भी उस सेगमेंट के शानदार फोन थे।
realme 13+ और 13 5g:
realme के दो स्मार्टफोन 13 5G और 13 + 5G को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है की यह अपनी कैटेगरी का सबसे कम कीमत वाला फास्टेस्ट फोन होगा क्योंकि इस फोन में mediatek dimensity 7300E प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन मे आपको 5000mah की बैटरी के साथ 80W का अल्ट्रा फास्ट चार्जर मिलेगा। फोन में 50MP Sony LYT-600 कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन में 6050mm² स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा। जो इस फोन को ठंडा रखेगा। फोन मे कई फीचर्स दिए गए है जैसे AI boost 2.0, GT mode, AI clear voice, free call और bluetooth 5.4 .