Uttarakhand premier league(UPL) :15 सितंबर से होगा आयोजन लेगी 8 टीमे भाग:
राजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि 15 से 22 सितंबर के बीच Uttarakhand premier league(UPL) का आयोजन देहरादून के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम मे होगा । 22 सितंबर तक चलने वाली लीग में महिला और पुरुष टीम के कुल 8 टीमे लेगी भाग।
Uttarakhand premier league (UPL) होगा भव्य आयोजन, खिलाडियों का होगा auction
इंडियन प्रीमियर लीग IPL के तर्ज पर होने जा रहा उत्तराखंड प्रीमियर लीग का भव्य आयोजन किया जाएगा. UPL के लिए auction की प्रक्रिया की जाएगी. उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन CAU और एसएस पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट इवेंट कंपनी करने जा रही है.ओपनिंग सेरिमनी पर पंजाबी सिंगर और पूर्व क्रिकेटर हार्डी संधू परफॉर्मेंस देंगे. कार्यक्रम में सीएम धामी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इसके अलावा उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सभी मैच सोनी चैनल के ओटीटी पर देखे जा सकेंगे. देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान एंट्री फ्री रहेगी.
UPL मे होगी 5 पुरुष टीम और 3 महिला टीम:
उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में आठ अलग-अलग टीम में हिस्सा ले रही हैं. जिसमें से पांच मैन और तीन वूमेन टीम हैं. उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में भाग लेने वाली पांच फ्रेंचाइजी टीम नैनीताल एसजी पाइपर्स, देहरादून वॉरियर, पिथौरागढ़ हरिकेन, UNS इंडियन, हरिद्वार स्प्रिंग एलमस हैं. पुरुष वर्ग की विजेता टीम को 25 लाख और उपविजेता टीम को 15 लाख रुपये ईनाम मिलेगा। जबकि महिला टीम की विजेता टीम को 7 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 3 लाख रुपये दिए जाएंगे। दर्शक घर बैठे sonyliv ott channel पर भी लीग के मैच देख सकेंगे।
UPL मे होगा मार्की खिलाडी चुनने का मौका:
UPL मे सभी टीमो को एक एक मार्की खिलाडी चुनने का मौका दिया जाएगा. पांच पुरुष टीमों में मार्की खिलाड़ीयों में आकाश मधवाल, राजन कुमार, कुणाल चंदेला, आदित्य तरे और आर समर्थ है जबकि तीन महिला टीमों के लिए एकता बिष्ट, नीलम बिष्ट और मानसी जोशी तीन प्रमुख वूमेन प्लेयर हैं.
visit-http://ww.upltt.com